गोविंदगढ़ पुलिस ने 10 हजार के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार, जानलेवा हमले का था आरोप

रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी अश्विनी उर्फ प्रिंश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर शिवेंद्र तिवारी पर अपने साथियों के साथ मिलकर लोहे की रॉड और डंडों से जानलेवा हमला करने का आरोप है।

गोविंदगढ़ पुलिस ने 10 हजार के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार, जानलेवा हमले का था आरोप

रीवा। जिले के गोविंदगढ़ पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेजा गया है। गोविंदगढ़ थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर ने बताया कि आरोपी ने  शिवेंद्र तिवारी पिता सत्य नारायन तिवारी निवासी ओढकी थाना गोविन्दगढ के साथ जानलेवा हमला किया था।

पीडि़त ने आरोपी अश्विनी मिश्रा व उसके 02 साथियों पर लोहे की रॉड व डंडे से मारपीट किये जाने का आरोप लगाया था। मारपीट में शिवेंद्र को गंभीर चोट पहुंची थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296,115(2), 109(1), 351(2), 3 (5) बीएनएस का प्रकरण कायम किया था।

प्रकरण में 02 आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके थे, वहीं  एक मुख्य आरोपी अश्विनी उर्फ प्रिंश मिश्रा घटना दिनांक से लगातार फरार था। बताया गया कि आरोपी अश्वनि के खिलाफ कई थाना में आपराधिक प्ररकण पूर्व से पंजीबद्ध है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है।