दिल्ली ब्लास्ट के बाद रीवा में सुरक्षा सख्त

दिल्ली ब्लास्ट के बाद रीवा में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। SP शैलेन्द्र सिंह चौहान ने शहर भर में चेकिंग अभियान चलाया और नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की।

दिल्ली ब्लास्ट के बाद रीवा में सुरक्षा सख्त

10 तरीख की शाम को दिल्ली में हुए ब्लास्ट ने देश को झकझोर कर रख दिया। हादसे में अभी तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो पाई है वहीं हर तरफ सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।  दिल्ली में हुए इस हादसे का असर पूरे देश भर में हैं, देश के तमाम महानगरों और शहरों में सिक्योरिटी और चेकिंग तेज कर दी गई है।

इसी को देखते हुए रीवा में भी सुरक्षा तेज की गई। इसी के चलते शहर भर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रीवा SP शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया की दिल्ली में हुई घटना के बाद रीवा शहर की सुरक्षा के लिए DGP ने सख्त निर्देश दिए हैं।

इसी के चलते जिले भर में SP और उनकी टीम ने कई चौराहों और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कह चेकिंग अभियान चलाया। जिसके तहत सामानों और गाड़ियों की गहनता से जांच की गई।

रीवा SP ने कई पुलिस अधिकारियो और डॉग स्क्वाड की टीम के साथ रेलवे स्टेशन, पार्किंग जोन, शिल्पी प्लाजा और बाजारों का दौरा भी किया जिस बीच कई संदिग्ध लोगों और सामानों की चेकिंग की गई वहीं लावारिस गाड़ियों और सामानों की भी पड़ताल की गई.

बता दें की रीवा SP ने शहर के सभी नागरिको से सतर्क रहने की अपील भी की है और निर्देश दिया की कोई भी संदिग्ध व्यक्ति और सामान पाए जाने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें. रीवा पुलिस हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है।