IG गौरव राजपूत ने वायरल वीडियो पर महिला ASI को लगाई फटकार

गुढ़ थाने में पदस्थ महिला SI रन्नू रावत का गाली-गलौज और मारपीट करता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसपर अब रीवा जोन IG गौरव राजपूत ने नाराजगी जताई है।

IG गौरव राजपूत ने वायरल वीडियो पर महिला ASI को लगाई फटकार

रीवा जोन IG गौरव राजपूत ने पुलिस डिपार्टमेंट में अनुशासनहीनता को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि कोई भी पुलिसकर्मी अगर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बात करता है या कोई गलत हरकत करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, हाल ही में गुढ़ थाने में पदस्थ महिला उपनिरीक्षक का एक वीडियो सोशल मिडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।  घटना रीवा जिले के गुढ़ नगर परिषद वार्ड क्रमांक 2 की है जहां महिला उपनिरीक्षक (ASI) रन्नू रावत एक व्यक्ति गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट करती हुई नजर आ रही है। बताया गया है कि महिला SI एक जमीनी विवाद की जांच के सिलसिले में फरियादी के घर पहुंची थीं, तभी यह घटना हुई।

वीडियो सामने आने के बाद रीवा IG जोन गौरव राजपूत ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, अब इस प्रकरण में महिला पुलिसकर्मी और फरियादी दोनों का पक्ष भी सामने आ रहा है। पूरे मामले पर IG गौरव राजपूत ने कहा कि पुलिस बल का हर सदस्य जनता के बीच अनुशासन के साथ रहे। अगर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी सोशल मीडिया पर गलत लैंग्वेज का इस्तेमाल करता है या ऐसी हरकतें करते पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त और तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

स्थानियों का कहना है की यह पहली बार नहीं हुआ है जब SI रन्नू रावत ने ऐसी हरकत की है इससे पहले भी वो कई बार ऐसी बातें कर चुकी हैं और एक बार तो रिश्वत लेते भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। आम जन के साथ वो अकसर ही ऐसी ही भाषा का इस्तेमाल करती हैं और हर काम के पहले 1000 या 2000 तक की रिश्वत भी मांगती हैं।  

ASI हुई निलंबित 

वहीं इस खबर पर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है जिसमें अब IG रीवा जोन गौरव राजपूत ने मामले में सख्त एक्शन लेते हुए गुढ़ थाने में पदस्थ महिला ASI रन्नू रावत को निलंबित कर दिया है