पिता का इलाज करा रहे युवक के साथ 55 हजार की सायबर ठगी

रीवा के समान थाना क्षेत्र में एक युवक अमर यादव के साथ सायबर ठगी की घटना सामने आई है। अज्ञात ठगों ने खुद को मददगार बताकर उससे पेटीएम डाउनलोड करवाया और खाते से ₹55,449 निकाल लिए। पीड़ित अपने घायल पिता का इलाज करा रहा था, इसी दौरान यह फ्रॉड हुआ। मामले की शिकायत समान पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है और अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है।

पिता का इलाज करा रहे युवक के साथ 55 हजार की सायबर ठगी

रीवा। सायबर ठग गिरोह कब किस तरीके से लोगों को अपना शिकार बना ले कहां नहीं जा सकता। आए दिन लोग सायबर ठगी का शिकार होकर अपने जीवन की गाढ़ी कमाई से हाथ धो रहे है। ताजा मामला समान थाना क्षेत्र में सामने आया है जहां एक युवक साथ अज्ञात बदमाशों ने करीब 55 हजार रुपए की सायबर ठगी करते हुए उसके खाते से पैसा पार कर दिया।

जब युवक को अपने साथ हुए फ्रॉड का एहसास हुआ तो उसने मामले की शिकायत समान पुलिस से की है। पीडि़त युवक अमर यादव पिता हनुमान प्रसाद यादव निवासी भीर थाना नईगढ़ी ने बताया कि उसके पिता बाइक के समाने कुत्ता आने से सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। बीते एक माह से समान थाना क्षेत्र अंतर्गत  अपने पिता का उपचार एक निजी अस्पताल में करा रहे थे।

पीडि़त ने बताया कि 6 जुलाई की शाम करीब 4 बजे उसके फोन पर एक कॉल आया, जिसमे उससे कहां गया कि उनके पिता को पैसा भेजना है,  लेकिन फोन पे पर पैसा नहीं आ रहा। उसे बदमाशों ने पेटीएम डाउनलोड करने को कहां। इसके बाद जैसा-जैसा सायबर ठग कहते गए वो करता चला गया।

पीडि़त ने बताया कि पिता की दवा लेने जब वह मेडिकल स्टोर गया और दवा लेकर फोन से पैसा डालने लगा तो पता लगा कि खाते में पैसा ही नहीं है, जिसके बाद उसे अपने साथ हुई  धोखाधड़ी का पता लगा । पीडि़त ने बताया कि सायबर ठगो ने उसके खाते से 55 हजार 449 रुपए पार कर दिए है। फिलहाल समान पुलिस घटना के बाद अज्ञात सायबर ठगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।