कैथोदा गांव में पागल कुत्ते का आतंक, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
मुरैना जिले के कैथोदा गांव में एक पागल कुत्ते ने कई लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया।

मुरैना जिले के कैथोदा गांव में रविवार को एक पागल कुत्ते ने जमकर आतंक मचाया। गांव में सड़क किनारे काम कर रहे और राह चलते लोगों पर अचानक हमला कर दिया, जिससे करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल मुरैना लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
घायलों में वैजन्ती पत्नी अमृतलाल, गुड्डी पत्नी रामलखन, कशिश पुत्री रघुवीर सहित दो अन्य शामिल हैं। सभी को कुत्ते ने पैरों में काटा जिससे काफी खून बहने लगा। ग्रामीणों ने बताया कि कुत्ता अजीब व्यवहार कर रहा था और लोगों को बिना किसी उकसावे के काट रहा था। लोगों का मानना है की कुत्ता पागल था।