Mohan Cabinet Meeting : कल CM डॉ.मोहन की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की अध्यक्षता में कल यानि मंगलवार को मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी।

Mohan Cabinet Meeting : कल CM डॉ.मोहन की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Mohan Cabinet Meeting 2025. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की अध्यक्षता में कल यानि मंगलवार को मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी। कयास लगाए जा रहे है कि मोहन कैबिनेट बैठक में वक्फ की संपत्तियों की जांच और सर्वे को लेकर राजस्व के तहत महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।  

कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा

राजधानी भोपाल में कल 8 अप्रैल मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में अहम कैबिनेट बैठक होगी। यह मीटिंग मंत्रालय में सुबह 11 बजे सीएम डॉ.मोहन की अध्यक्षता में होगी। जिसमें वक्फ की संपत्तियों की जांच और सर्वे को लेकर राजस्व के तहत बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर 

वहीं नगरीय विकास आवास विभाग, जल आपूर्ति, वन परिक्षेत्र, जल संवर्धन और संरक्षण, TNCP, अर्बन ट्रांसपोर्ट पॉलिसी, स्कूल शिक्षा विभाग समेत कई अन्य प्रस्तावों पर भी मुहर लग सकती है। इसके अलावा कई मुद्दों पर चर्चा होगी।