शांति एवं सौहार्द पूर्वक मनाएं त्यौहार -कलेक्टर
मोहर्रम एवं आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन. मऊगंज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित सभी ने रखे सुझाव.

राजेंद्र पयासी - मऊगंज
आगामी मोहर्रम सहित अन्य त्योहार को लेकर मऊगंज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। पूर्व निर्धारित कार्य योजना अनुसार कलेक्टर संजय कुमार जैन एवं पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी के विशेष उपस्थिति में आयोजित बैठक दौरान विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों-कर्मचारियों से त्योहारों की व्यवस्था को लेकर सुझाव आमंत्रित किए गए। यह दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी से शांति एवं सद्भाव पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की गई।
आयोजित बैठक दौरान जिला प्रशासन द्वारा निर्देश दिए गए की निकलने वाले मोहर्रम जुलूस पुराने मार्ग से ही निकलें। इस दौरान कलेक्टर श्री जैन द्वारा नगर परिषद जनपद पंचायत एवं पीडब्ल्यूडी विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को सड़कों के गड्ढों की मरम्मत, बिजली के लटकते तारों की मरम्मत और साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी द्वारा यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए गए । पुलिस अधीक्षक में कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। आयोजित बैठक दौरान कलेक्टर ने बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मोहर्रम के दिन अधिकतम समय तक निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें। नगर पालिका अधिकारियों को ताजिया स्थलों पर जलभराव रोकने एवं डस्ट/जीएसबी की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं और प्रशासन का सहयोग करें।
आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में एसपी दिलीप सोनी, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष हरिहर प्रसाद मिश्रा, मऊगंज नगर परिषद अध्यक्ष बृजवासी पटेल, हनुमना अध्यक्ष सोनू गुप्ता, कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद्मेश गौतम, संयुक्त कलेक्टर अजय मेहता, एसडीएम बीपी पांडे व रश्मि चतुर्वेदी, जनपद सदस्य शेख मुख्तार, सिद्दीकी कमरुद्दीन खान, स