क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
खाद बीज की पर्याप्त उपलब्धता एवं खराब विद्युत उपकरणों के सुधार हेतु की मांग

राजेंद्र पयासी-मऊगंज
क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ तहसील इकाई नईगढ़ी द्वारा कृषि विस्तार अधिकारी एवं कनिष्ठ यंत्री बिजली विभाग को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र के किसानों एवं उपभोक्ताओं की समस्याओं को समय पर निराकरण करने हेतु मांग की गई।भारतीय किसान संघ तहसील इकाई नईगढ़ी के अध्यक्ष राम सिपाही पटेल के नेतृत्व में चार सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील इकाई नईगढ़ी का प्रतिनिधि मंडल द्वारा कृषि विस्तार अधिकारी एवं बिजली विभाग के कनिष्ठ यंत्री नईगढ़ी को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने की मांग की गई।
ज्ञापन के माध्यम में से कहा गया कि कृषि विभाग विकासखंड कार्यालय द्वारा समय पर खाद बीज एवं अन्य शासन द्वारा किसान हित में लाई गई योजनाओं की उपलब्धता योजना अनुसार की जाए। ज्ञापन में क्षेत्र में पदस्थ ग्राम सेवकों की अनुपस्थिति एवं कृषि विस्तार अधिकारी की उदासीनता आदि मुख्य मुद्दा रहा। भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है किसानी का समय है लेकिन कृषि कार्यालय में बीज नहीं है और जिम्मेदार कृषि विस्तार अधिकारी हफ्ते में एक दिन भी कार्यालय नहीं आते।
अतः किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध कराया जाए साथ ही पदस्थ अधिकारी नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित रहे जिससे किसानों को किसान कल्याण से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके।
भारतीय किसान संघ द्वारा बिजली विभाग के कनिष्ठ यंत्री को भी ज्ञापन सौंप कर मांग की गई की जले केबिल, रेगुलेटर, फ्यूज बॉक्स, जले हुए विद्युत ट्रांसफार्मर एवं ट्रांसफॉर्मर केबिल सुधार कराए जाएं।
कृषि विभाग एवं विद्युत सब स्टेशन नईगढ़ी पहुंचकर सौंपे गए ज्ञापन के दौरान भारतीय किसान संघ तहसील नईगढ़ी अध्यक्ष राम सिपाही पटेल, जिला उपाध्यक्ष रण बहादुर सिंह जिला सह मंत्री राममिलन प्रजापति, जिला कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र त्रिपाठी, तहसील उपाध्यक्ष संतोष पटेल, मीडिया प्रभारी गणेश पटेल,तहसील कार्यकारिणी सदस्य राम सुंदर पटेल, मिथिलेश सिंह जितेंद्र पटेल अशोक पटेल राजबहोर केवट सिया शरण शर्मा अनूप सिंह सहित भारतीय किसान संघ के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।