खंडवा हादसा: CM मोहन यादव और जीतू पटवारी पहुंचे पीड़ितों से मिलने
मुख्यमंत्री मोहन यादव और जीतू पटवारी ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और आर्थिक मदद की घोषणा की।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, खंडवा में हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे से प्रभावित परिवारों से मिलने खंडवा पहुंचे। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की, जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन में सराहनीय कार्य करने वाले ग्रामीणों को 51-51 हजार रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ऐसी घटना दोबारा न हो, इसलिए घटनास्थल पर घाट निर्माण के आदेश भी दिए हैं।
मुख्यमंत्री के साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी घायलों और मृतकों के परिजनों से मिलने खंडवा पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और उनका हाल जाना।
बता दें कि कल 2 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक पलट गई थी, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 8 नाबालिग लड़कियां और महिलाएं शामिल हैं। इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले पर शोक व्यक्त किया और पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये तथा घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की।
जिन लोगों ने संकट में फंसे लोगों की सहायता की है, उन्हें गणतंत्र दिवस पर 51-51 हजार रुपये के रूप में प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। दुर्घटना स्थल पर पक्के घाट का भी निर्माण करवाया जाएगा। pic.twitter.com/st9NyUoO0C
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 3, 2025
खंडवा जिले की पंधाना विधानसभा के ग्राम राजगढ़ क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 11 मासूम बच्चों का निधन अत्यंत हृदयविदारक है।
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) October 3, 2025
आज ग्राम राजगढ़ पहुंचकर दिवंगत बच्चों के परिजनों से भेंट उन्हें ढांढस बंधाया। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे शोक संतप्त… pic.twitter.com/xfkDql2huC