अंतर्राज्यीय आर्म्स फैक्ट्री का पर्दाफाश कृषि उपकरण की आड़ में 30 साल से बना रहे थे अवैध हथियार
टीकमगढ़ में अंतर्राज्यीय आर्म्स फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ कृषि उपकरण की आड़ में 30 साल से अवैध हथियार बनाए जा रहे थे

भोपाल: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में अंतर्राज्यीय आर्म्स फैक्ट्री नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ। भोपाल क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर दबिश दी। कुटीर उद्योग और कृषि उपकरण की आड़ में पिस्तौल बनाने का कारखाना चल रहा था। आरोपी सीमावर्ती इलाके का फायदा उठाकर गन बेचते थे। पिछले 30 साल से अवैध हथियार का काला खेल चल रहा था।
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायाणचारी मिश्र ने इसका खुलासा किया। पूरे मामले के तार झांसी से निकलकर सामने आए हैं। आरोपियों के घर के सदस्य हथियार बनाते थे। यह काम तीन पीढ़ियों से लगातार करते आ रहे हैं। हथियार तस्कर मुख्तार खान से पूछताछ में पुलिस को फैक्ट्री मिली। फिलहाल पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मछली गैंग से संबंधित पकड़े गए गुर्गों के पास से मिले हथियार से जोड़कर भी पुलिस जांच और पूछताछ करेगी।
कई सामान हुआ जब्त
लेथ मशीनें, वेल्डिंग मशीनें, घिसाई व कटाई की मशीनें, एक देसी पिस्टल, तीन आधी बनी हुई देसी पिस्टल बैरल लोहे के फ्रेम, कारतूस, मैगजीन पिस्तौल की पत्ती दो जिंदा राउंड ब्लेंडर मोटर, लोहे की पाइप ब्लेंडर मशीन, ग्रील मशीन, वेल्डिंग मशीन, ड्रिल मशीन, बड़ी मिलिंग मशीन, छोटी बड़ी बट की लकड़ियां, लोहे के स्प्रिंग, स्लाइडर, घोड़ा ट्रिगर, इत्यादि एवं अन्य कलपुर्जे कच्चा सामान जब्त किया गया।