ग्वालियर में कांवड़ियों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, 4 की मौत

ग्वालियर में तेज रफ्तार कार ने कांवड़ यात्रा पर जा रहे छह श्रद्धालुओं को कुचल दिया, जिसमें चार की मौत हो गई और दो घायल हो गए। हादसा शीतला तिराहे पर टायर फटने के कारण हुआ, चालक मौके से फरार है।

ग्वालियर में कांवड़ियों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, 4 की मौत

ग्वालियर में मंगलवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शिवपुरी लिंक रोड स्थित शीतला तिराहे पर तेज रफ्तार कार ने कांवड़ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को कुचल दिया। इस हादसे में चार कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों में धर्मेंद्र बंजारा, रमेश बंजारा, दिनेश बंजारा और पूरण बंजारा शामिल हैं। घायलों के नाम प्रहलाद बंजारा और बाबा बंजारा हैं। सभी कांवड़िए ग्वालियर जिले के सिड़ाना गांव के रहने वाले थे और भदावना से जल भरकर सिड़ाना लौट रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार कार का टायर अचानक फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर कांवड़ियों से जा टकराई। हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग निकला।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। यह घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के शीतला तिराहे की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।