"अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप" गंजबासौदा में आरोपी का जुलूस!
गंजबासौदा में प्रधान आरक्षक पर हमले के आरोपी धर्मेंद्र रैकवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर शहर में पैदल जुलूस निकाला.
गंजबसौदा में शनिवार 27 सितम्बर को प्रधान आरक्षक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने पुरे शहर में पैदल घुमाया. पुलिस ने आरोपी से "अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप" है के नारे लगवाए. आरोपी धर्मेंद्र रैकवार के जुलुस को देखने के लिए शहर में भीड़ लगी रही.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल 24 सितंबर को शहर के वार्ड नंबर 3 में एक युवक अपने परिवार वालों के साथ मारपीट कर रहा था. जिसके बाद हालात को संभालने के लिए डायल 112 टीम के साथ प्रधान आरक्षक भीम सिंह किरार मौके पर पहुंचे. जैसे ही प्रधान आरक्षक मौके पर पहुंचे धर्मेंद्र रैकवार ने उन पर कील लगे नुकीले पटिया से हमला कर दिया था.

घटना के बाद पुलिस ने आरोपी का पता लगाने वाले पर 10,000 रुपए का इनाम भी घोषित किया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को ग्राम बड़वासा से गिरफ्तार किया.
आरोपी के पास से चाकू बरामद किया गया जिससे उसपर आर्म्स एक्ट और एनएसए के तहत कार्रवाई की गई.

