भारतीय मजदूर संघ जिला मऊगंज का परिचय वर्ग कार्यक्रम संपन्न

जिले के नईगढ़ी तहसील अंतर्गत अकौरी में आयोजित किया गया कार्यक्रम

भारतीय मजदूर संघ जिला मऊगंज का परिचय वर्ग कार्यक्रम संपन्न

राजेंद्र पयासी-मऊगंज

भारतीय मजदूर संघ जिला इकाई मऊगज के कार्यकर्ता परिचय वर्ग का कार्यक्रम आयोजित किया गया।संघ द्वारा पूर्व निर्धारित कार्य योजना अनुसार आयोजित परिचय वर्ग का कार्यक्रम जिले के नईगढ़ी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भवन अकौरी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता संघ के रीवा विभाग प्रमुख रमाशंकर तिवारी रहे तो वही कार्यक्रम की अध्यक्षता मऊगंज जिला अध्यक्ष श्याम चरण शुक्ल द्वारा की गई। तो विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कोषाध्यक्ष कृषि ग्रामीण मजदूर संघ मध्यप्रदेश एवं अखिल भारतीय कृषि ग्रामीण महासंघ के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य सुरेंद्र सिंह सेंगर एवं भारतीय जनता पार्टी सर्किल रामपुर के मंडल अध्यक्ष अंशु सिंह मौजूद रहे।

संघ के कार्यों के बारें में जानकारी दी गई 


कार्यक्रम दौरान परिचय वर्ग का सत्र चला उपरांत मुख्य वक्ता सहित अतिथियों द्वारा संघ के कार्यों एवं आगामी योजनाओं के बारे में विस्तृत से जानकारी प्रदान की गई साथ ही भविष्य की कार्य योजनाओं के साथ-साथ जिला एवं तहसील के पदाधिकारियों को संघ के मजबूती प्रदान करने हेतु कार्य योजना अनुसार कार्य करने को दोहराया गया।आयोजित परिचय वर्ग कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं सर्वपंथ संवाद मंच के जिला संयोजक दीनानाथ मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष जान्हवी कुमार मिश्रा सहित आधा सैकड़ा से अधिक संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं आयोजित कार्यक्रम का सफल संचालन तहसील इकाई नईगढ़ी के अध्यक्ष अच्छेलाल साकेत द्वारा किया गया।