तीसरी आंख की निगरानी में शिवनगरी में लगेगा श्रावण मास मेला

देवतालाब श्रावण मास मेला की समुचित व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक. मऊगंज कलेक्टर संजय जैन एवं एसपी दिलीप सोनी ने मेला क्षेत्र का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

तीसरी आंख की निगरानी में शिवनगरी में लगेगा श्रावण मास मेला

राजेंद्र पयासी-मऊगंज

विंध्य क्षेत्र के ऐतिहासिक तीर्थ स्थल देवतालाब में आगामी 11 जुलाई से 1 माह के लिए प्रारंभ हो रहे श्रावण माह के मेले की संपूर्ण व्यवस्था हेतु प्रबंध समिति शिव मंदिर देवतालाब के आयोजकत्व में शिव मंदिर परिसर में बृहद बैठक का आयोजन किया गया।


श्रावण मास मेला व्यवस्था को लेकर कलेक्टर मऊगंज संजय जैन ने सभी विभागों के उपस्थित अधिकारियों एवं संबंधित जनों को मेला की संपूर्ण व्यवस्था हेतु तात्कालिक रूप से कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए और श्री जैन ने कहा कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।कलेक्टर श्री जैन द्वारा प्रबंध समिति के सदस्यों से मंदिर एवं मेला परिसर की व्यवस्था के संबंध में बिंदु बार चर्चा करते हुए प्रथक प्रथक विभागों को मौके पर ही निर्देशित किया गया कि मेला प्रारंभ होने के पूर्व ही सभी विभाग के प्रमुख यहां की व्यवस्था को सुचारू से बनाने में जुट जाएं। कलेक्टर श्री जैन ने कड़े लहजे में कहा कि मेले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था व किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 


बैठक में  कलेक्टर मऊगंज ने कहा कि इस बार की व्यवस्था को विगत वर्षों से भी और बेहतर एवं सुदृढ़ बनाना है साथ ही पूर्व से चले आ रहे शिव मंदिर के सजावट एवं महाप्रसाद के वितरण का कार्य भी जारी रखा जाएगा। कलेक्टर श्री जैन ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरा, पेयजल व्यवस्था विद्युत व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था आज के समुचित प्रबंध के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक मऊगंज दिलीप सोनी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं उपलब्ध पुलिस बल के साथ-साथ स्थानीय स्वयंसेवकों के माध्यम से भी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की बात कही। 


कलेक्टर एवं एसपी ने शिव मंदिर परिसर का किया निरीक्षण

मऊगंज कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मेला प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ संपूर्ण मंदिर परिसर का निरीक्षण करते हुए मंदिर परिसर में बेहतर रूप से साफ सफाई की व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए साथ ही दुकानदारों द्वारा दुकानों को सड़क पर बढ़ा करके जो अतिक्रमण किया गया है उसे भी बैठक की कार्यवाही में लेते हुए सड़क मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त करने के निर्देश दिए।

आवागमन की रहेगी बेहतर व्यवस्था

श्रावण मास में देवतालाब शिव मंदिर भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने एवं जलाभिषेक करने हेतु आने के लिए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए वेरीकेटिंग, वाहन स्टैंड एवं श्रद्धालुओं द्वारा जो रोट प्रसाद शिवजी को चढ़ाने के लिए बनाया जाता है उसके लिए कलेक्टर द्वारा समुचित व्यवस्था बनाए जाने के भी दिशा निर्देश जारी किए। मीडिया से चर्चा के दौरान कलेक्टर मऊगंज ने बताया कि हम देवतालाब मेले को ऐतिहासिक रूप से सुव्यस्थित बनाने का प्रयास करेंगे एवं प्रतिदिन स्वयं आकर के यहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण और अवलोकन करेंगे ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। कलेक्टर श्री जैन ने कहा की उम्मीद है कि विगत वर्षों से भी ज्यादा इस वर्ष श्रद्धालु यहां आएंगे जिन्हें हम आवश्यकता अनुसार सुविधा उपलब्ध करा पाए ऐसी व्यवस्था करने का प्रयास प्रबंध समिति एवं संबंधित विभागों के माध्यम से किया जा रहा है। 

बैठक में इनकी रही विशेष उपस्थिति

श्रावण मास मेला व्यवस्था को लेकर आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से कलेक्टर संजय जैन, एसपी दिलीप सोनी, एसडीएम मऊगंज बीपी पांडे, एडिशनल एसपी विक्रम सिंह परिहार, एसडीओपी सची पाठक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मऊगंज राम कुशल मिश्रा, तहसीलदार मऊगंज बी के पटेल, सीएमओ नगर पंचायत नईगढ़ी हेमंत त्रिपाठी, बीएमओ मऊगंज प्रदुम्न शुक्ला, तहसीलदार देवतालाब उमाकांत शर्मा, पटवारी देवतालाब सचीपत पटेल, सचिव ग्राम पंचायत देवतालाब इंद्र दमन सिंह एवं प्रबंध समिति के सदस्य सुरेंद्र सिंह चंदेल, शिवपूजन शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र कुसुमाकर श्रीमाली , शीतला प्रसाद सोनी, नारायण दास गुप्ता, पुजारी शिव मंदिर देवतालाब दिनेश भारती, पत्रकार प्रमोद सिंह सेंगर, समाजसेवी गोविंद लाल तिवारी, दीपेश बढ़ौलिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय सोनी,कान्हा दीक्षित, विनोद पांडे, रूपेश अवस्थी, नागेंद्र भारती, लौर थाना प्रभारी गोविंद तिवारी के साथ बिजली विभाग स्वास्थ्य विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग पीएचई विभाग पंचायत विभाग सहित बड़ी संख्या में संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी व स्थानीय जन तथा मंदिर के पुजारी उपस्थित रहे।