रीवा-मऊगंज में बाइकर्स गैंग का आतंक जारी, पुलिस अब तक खाली हाथ

मऊगंज और रीवा जिले में पिछले एक वर्ष से बाइकर्स गैंग लगातार लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा है। आम जनता में दहशत है और सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कब तक इस गैंग का आतंक यूं ही चलता रहेगा और पुलिस कब इन लुटेरों तक पहुंचेगी।

रीवा-मऊगंज में बाइकर्स गैंग का आतंक जारी, पुलिस अब तक खाली हाथ

जिस तरह से दिनदहाड़े राजस्व कर्मचारी बनकर आए बदमाशों ने चाकू की नोक पर नकदी एवं जेवरात लूट ले गए इस तरह की बीते 1 वर्ष में मऊगंज जिले में कई घटनाएं घट चुकी है नईगढ़ी कस्बे के वार्ड क्रमांक 9 एवं वार्ड क्रमांक 1 में बीते वर्ष बाइकर्स बदमाशों ने लूट की थी इसी तरह मऊगंज थाना क्षेत्र के साथ रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में घटना घट चुकी है। 

लेकिन आज तक इस बाइकर्स गैंग के गिरेबान तक पुलिस नहीं पहुंच पाई जिसका परिणाम रहा की यह गिरोह मऊगंज एवं रीवा जिले में आए दिन लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है और भोले भाले लोग बाइकर्स गैंग का शिकार हो रहे हैं।

सवाल यह उठता है कि आखिर कब पकड़े जाएंगे इस तरह के लुटेरे, कब इनके गिरेवान तक तक पहुंचेगी पुलिस या फिर इसी तरह बाइकर्स गैंग का आतंक क्षेत्र में अनवरत जारी रहेगा।