मीडिया के सामने आया शारिक मछली, कहा सारें आरोप झूठे!
शारिक ने कहा कि उसका लव जिहाद, लैंड जिहाद या ड्रग्स से कोई संबंध नहीं है और उसे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.

क्राइम ब्रांच भोपाल में मछली परिवार के सदस्य केस को लेकर अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे थे. पूछताछ के बाद शारिक मछली ने मीडिया से बात की और कहा की सारे आरोप झूठे है. कोई उनके खिलाफ साजिश कर रहा है. शारिक ने लव जिहाद और लैंड जिहाद को लेकर भी बयान दिया. उसने कहा की-
"ऐसा कोई भी आरोप सच नहीं है. न तो मेरा लव जिहाद से कोई कनेक्शन है और न ही मैं दिव्यांशु और उस लड़की को जनता हूं. अगर मैं गलत होता तो मैं जेल में होता मेरा न तो लैंड जिहाद से कोई संबंध है न लव जिहाद और न ड्रग्स से."
शरीक ने कहा की-
"क्राइम ब्रांच ने मुझे नोटिस भेजा था, मैंने आकर जानकारी दे दी है. मुझे नहीं पता की मेरे ऊपर गलत इल्जाम क्यों लगाए जा रहें है. मुझे कानून और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है अगर मैंने गलत किया होता तो मैं जरूर जेल में होता."
भोपाल में 'मछली' परिवार पर कई आपराधिक मामले दर्ज है. परिवार पर अपहरण, जबरन वसूली, ड्रग्स की तस्करी और लव जिहाद जैसे आरोप है. हाल ही में कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने परिवार की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई भी की .