अयोध्यानगर: शीतलनाथ बिल्डर पर आर्थिक अपराध की जांच, अवैध निर्माण और स्टांप ड्यूटी चोरी का मामला EOW पहुंचा

भोपाल के अयोध्यानगर में शीतलनाथ बिल्डर के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं. रहवासियों ने बिल्डर मुकेश जैन, सचिन जैन और मैनेजर स्मिता त्रिवेदी पर अवैध निर्माण और आर्थिक अनियमितताओं का आरोप लगाया था.

अयोध्यानगर: शीतलनाथ बिल्डर पर आर्थिक अपराध की जांच, अवैध निर्माण और स्टांप ड्यूटी चोरी का मामला EOW पहुंचा

भोपाल के अयोध्यानगर में शीतलनाथ बिल्डर के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं. रहवासियों ने बिल्डर मुकेश जैन, सचिन जैन और मैनेजर स्मिता त्रिवेदी पर अवैध निर्माण और आर्थिक अनियमितताओं का आरोप लगाया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए. पुलिस महानिदेशक ने उप पुलिस अधीक्षक को जांच सौंपी थी.  

रहवासी और शिकायतकर्ता दिलीप तिवारी ने बताया कि जांच लगभग पूरी हो चुकी है. लोगों के कहे और सबूतों के आधार पर बिल्डर द्वारा करोड़ों रुपये की अनियमितता और अवैध निर्माण पाए गए हैं. वहीं, एस परमार ने कहा कि जल्द ही रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी भी होगी. 

रहवासी पिछले पांच साल से प्रशासनिक चक्कर काटकर परेशान थे. अब उन्हें उम्मीद है कि कार्रवाई के बाद उन्हें न्याय मिलेगा और लंबे समय से चल रही परेशानी खत्म होगी. 

स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे बिल्डरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई से दूसरी कंपनियों के लिए भी चेतावनी मिलेगी. इस मामले की निगरानी EOW और पुलिस दोनों कर रही हैं.