फिल्म 'अजेय' द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' के प्रमाणन में देरी को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे निर्माता
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अजयः द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ के निर्माता केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) द्वारा प्रमाण पत्र जारी करने में हो रही देरी को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अजेय' द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ के निर्माताओं ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) द्वारा प्रमाण पत्र जारी करने में हो रही देरी को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है।
याचिका में आरोप लगाया गया है कि CBFC फिल्म के प्रमाणन आवेदन पर मनमाना और विलंबपूर्ण रवैया अपना रहा है। निर्माता इस फिल्म को 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ करना चाहते हैं, लेकिन प्रमाणन प्रक्रिया में हो रही देरी के चलते रिलीज़ को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।
न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति डॉ. नीला गोखले की खंडपीठ ने सम्राट सिनेमैटिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए CBFC को नोटिस जारी किया है। याचिका में मांग की गई है कि बोर्ड को निर्देश दिया जाए कि वह फिल्म के प्रमाणन पर शीघ्र निर्णय ले।
CBFC की ओर से कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) से अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) प्रस्तुत करने की मांग की जा रही है, जिस पर निर्माता पक्ष ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि यह मांग अनावश्यक और प्रक्रिया के विरुद्ध है।
यह फिल्म लेखक शांतनु गुप्ता की चर्चित पुस्तक ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ से प्रेरित बताई जा रही है, जिसमें योगी आदित्यनाथ के संत जीवन से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक की यात्रा और उनके जीवन के कुछ अनछुए पहलुओं को दर्शाया गया है।