एअर इंडिया विमान की इंग्लैंड के बर्मिंघम में इमरजेंसी लैंडिंग अमृतसर से हुआ था रवाना

एअर इंडिया विमान की इंग्लैंड के बर्मिंघम में इमरजेंसी लैंडिंग अमृतसर से हुआ था रवाना विमान का RAT खुला, दिल्ली वापसी रद्द

एअर इंडिया विमान की इंग्लैंड के बर्मिंघम में इमरजेंसी लैंडिंग अमृतसर से हुआ था रवाना

पंजाब के अमृतसर से रवाना हुई एअर इंडिया की फ्लाइट की इंग्लैंड बर्मिंघम में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। AI 117 एक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान है लैंडिंग उस समय हुई जब विमान की रैम एयर टरबाइन (RAT) एक्टिव हो गई थी। एयरलाइन ने पुष्टि की कि विमान के सभी इलेक्ट्रिकल और हाइड्रोलिक सिस्टम सामान्य रूप से काम कर रहे थे। यह उड़ान 4 अक्टूबर को अमृतसर से रवाना हुई थी। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि बर्मिंघम में विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई और सभी यात्री एवं क्रू स्टाफ के मेंबर सुरक्षित हैं। हालांकि, विमान को आगे की जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है। इसके चलते बर्मिंघम से दिल्ली आने वाली वापसी उड़ान AI114 को रद्द कर दिया गया है। एअर इंडिया ने बताया कि इस उड़ान से प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं।

क्या है RAT, जिससे विमान की सफल लैंडिंग हुई

रैम एयर टर्बाइन यानी RAT एक छोटा पंखा होता है जो इमरजेंसी में बिजली और हाइड्रोलिक पावर देने के लिए काम करता है। यह एक छोटा टर्बाइन होता है जो विमान के निचले हिस्से से बाहर निकलता है यह हवा की मदद से घूमता है और इमरजेंसी स्थिति में प्लेन को मदद पहुंचाता है। इससे पैदा होने वाली बिजली से प्लेन के जरूरी कंट्रोल सिस्टम जैसे रेडियो, फ्लाइट कंट्रोल्स और हाइड्रॉलिक पावर चलते रहते हैं।

RAT कब एक्टिवेट होता है

जब प्लेन के दोनों इंजन फेल हो जाते हैं या मुख्य पावर सिस्टम बंद या खराब हो जाता है, तब RAT अपने आप एक्टिव हो जाता है। जरूरत पड़ने पर पायलट इसे मैन्युअली भी स्टार्ट कर सकता है। यह इमरजेंसी पावर सप्लाई के लिए काम आता है ताकि प्लेन के महत्वपूर्ण सिस्टम चालू रहें और पायलट विमान को कंट्रोल कर सके। यह सिर्फ कंट्रोल के काम आता है। इसके जरिए प्लेन उड़ान नहीं भर सकता।