CG NEWS : गुमशुदा बेटी को ढूंढने के लिए ASI ने पीड़िता मां से मांगी रिश्वत, SSP ने किया निलंबित

एएसआई द्वारा युवती से लापता नाबालिग को ढूंढने के बदले रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। एएसआई के पैसों की डिमांड करने वाले वीडियो के आधार पर बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को निलंबित कर दिया

CG NEWS : गुमशुदा बेटी को ढूंढने के लिए ASI ने पीड़िता मां से मांगी रिश्वत, SSP ने किया निलंबित
image source : google

बिलासपुर. जिले से बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक एएसआई लापता नाबालिग को ढूंढने के बदले 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। पीड़िता ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। एएसआई के पैसों की डिमांड करने वाले वीडियो के आधार पर बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को निलंबित कर दिया और जांच के आदेश दिए। 

नाबालिग को ढूंढने के बदले ASI ने मांगी रिश्वत

प्रदेश के बिलासपुर जिले के कोटा थाना पहुंचकर युवती ने रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई। एएसआई द्वारा युवती से लापता नाबालिग को ढूंढने के बदले रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। दरअसल,यह घटना तब हुई जब एक मां अपनी नाबालिग बेटी को पिछले चार महीने से ढूंढने के लिए कोटा थाने के चक्कर काट रही थी। एएसआई ने पीड़ित महिला से कहा कि आपकी नाबालिग लड़की राजस्थान में है। उसे लाने के लिए मेरे साथ 3 पुलिसकर्मियों को राजस्थान जाना पड़ेगा। इसमें जाने और आने में पैसे खर्च होंगे।

वीडियो के आधार पर SSP ने की कार्रवाई

इसके बाद रिश्वत के पैसे लेने के लिए एएसआई ने पीड़ित महिला को थाने के कमरे में बुलाया। पैसे की डिमांड करने का वीडियो महिला के साथ थाने में मौजूद उसके बेटे ने कैद कर लिया जिसके बाद यह वीडियो वायरल हुआ। वीडियो के आधार पर एसएसपी रजनेश सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हेमंत पाटले को निलंबित कर दिया। साथ ही पाटले के खिलाफ जांच के निर्देश दिए।