क्राइम ब्रांच की कार्रवाई: 12.70 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 12.70 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

क्राइम ब्रांच की कार्रवाई: 12.70 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
GOOGLE

क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 12.70 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान चीनू उर्फ अभिषेक सिसरिया, निवासी राजेंद्र नगर, इंदौर के रूप में हुई है। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 लाख 30 हजार रुपए आंकी गई है।

संदिग्ध भागने लगा, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच की टीम शहर के विभिन्न इलाकों में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एमआर-4 रोड स्थित राजकुमार सब्जी मंडी इलाके में एक युवक संदिग्ध हालत में दिखा। जैसे ही उसने पुलिस टीम को देखा, वह भागने लगा। टीम ने सतर्कता दिखाते हुए तत्काल घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

तलाशी में मिली ब्राउन शुगर और बाइक

पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 12.70 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। इसके अलावा एक बाइक भी जब्त की गई है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

सस्ते में लाकर महंगे दामों पर बेचता था नशा

एडिशनल डीसीपी (क्राइम ब्रांच) राजेश दंडोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी स्वयं भी नशे का आदी है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह सस्ते दामों में ब्राउन शुगर खरीदकर शहर में नशे के आदी अन्य लोगों को ऊंचे दामों पर बेचता था। यह उसका मुख्य आय का स्रोत बन चुका था।

सप्लाई चेन और आपराधिक रिकॉर्ड की जांच जारी

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ब्राउन शुगर कहां से लाता था, और किन-किन लोगों को इसकी सप्लाई करता था। साथ ही उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में और भी अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं।