MP News: एमपी का अनोखा बाजार, यहां किलो के भाव बिकता है कपड़ा
बुरहानपुर के हमीदपुरा बाईपास पर लगे "सस्ता बाजार" में शर्ट और पर्दों के कपड़े किलो के हिसाब से बेचे जाते हैं। यहां 250 से 450 रुपये प्रति किलो में ब्रांडेड थोक माल मिलता है, जिससे एक किलो कपड़े में तीन शर्ट या दो खिड़की के पर्दे तैयार हो जाते हैं। गर्मी में आरामदायक कपड़ों की मांग के चलते बाजार में भारी भीड़ उमड़ती है।

बुरहानपुर के हमीदपुरा बाईपास पर एक अनोखा बाजार लगता है, जिसे लोग "सस्ता बाजार" के नाम से जानते हैं। इस बाजार की खासियत यह है कि यहां शर्ट और पर्दों के कपड़े किलो के हिसाब से बेचे जाते हैं। 250 रुपये प्रति किलो की शुरुआती कीमत पर मिलने वाले इन कपड़ों से एक किलो में करीब तीन शर्ट तैयार की जा सकती हैं।
दुकान संचालक अब्दुल लतीफ के अनुसार, यह बाजार करीब 5 साल पुराना है और यहां पर 6 से ज्यादा दुकानें हैं। वे ब्रांडेड कंपनियों के थोक माल को सस्ते दाम पर खरीदकर लोगों को कम कीमत में उपलब्ध कराते हैं। शर्ट के कपड़ों के अलावा पर्दों का सामान भी किलो में बेचा जाता है -एक किलो कपड़े से दो खिड़की के पर्दे तैयार हो जाते हैं।
250 से 450 रुपये प्रति किलो तक के कपड़े यहां मिलते हैं और गर्मियों में इनकी डिमांड और भी बढ़ जाती है। यही वजह है कि सुबह से देर रात तक बाजार में खरीदारी करने वालों की भीड़ लगी रहती है।