MP News: बांध में नहाते समय डूबे तीन मासूम, गांव में छाया मातम
सतना के कंदेला गांव में शनिवार को अमुआ बांध में नहाते समय तीन बच्चे डूब गए। ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। प्रशासन ने परिजनों को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है।

SATNA. जिले के धारकुंडी थाना क्षेत्र के कंदेला गांव में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। गांव से लगे अमुआ बांध में नहाने गए तीन बच्चें डूब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सतना जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर घटित हुआ।
धारकुंडी थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिजीत रावत (8 वर्ष), अभी रावत (7 वर्ष) और प्रिंस रावत (9 वर्ष) नहाने के लिए बांध पर गए थे। नहाते समय तीनों गहराई में चले गए और डूबने लगे। बच्चों को डूबता देख पास में मौजूद लोगों ने शोर मचाया और मदद के लिए बुलाया।
सूचना मिलते ही गांव के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। काफी कोशिशों के बाद तीनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलने पर धारकुंडी थाना से पुलिस और मझगवां एसडीएम सुमेश द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे। एसडीएम द्विवेदी ने कहा कि मृतकों के परिजनों को शासन की योजनाओं के तहत जल्द ही आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।