क्राइम ब्रांच इंदौर की बड़ी कार्रवाई: दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 32 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त
क्राइम ब्रांच इंदौर ने दो अलग अलग कार्रवाइयों में कुल 32.12 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामले दर्ज किए।
क्राइम ब्रांच इंदौर ने अवैध मादक पदार्थ "ब्राउन शुगर" के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक के पास से 19.85 ग्राम तो वही दूसरे के पास से 12.27 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। क्राइम ब्रांच ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पहली कार्रवाई
क्राइम ब्रांच को इंदौर के लाभ श्री कॉम्प्लेक्स के सामने पत्थर गोदाम रोड पर एक संदिग्ध आदमी दिखा। जैसे ही उन्होंने युवक से पूछताछ की वह घबराने लगा, जिसके बाद पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 19.85 ग्राम ब्राउन शुगर मिली, जिसकी कीमत 2,00,000 रुपए बताई जा रही है। आरोपी सस्ते दामो पर ड्रग्स खरीद कर महंगे दामो पर बेचने का काम करता था। पुलिस ने अपराध क्रमांक 212/25 धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी का नाम मनीष उर्फ मोंटू जायसवाल है, जो कि बाणगंगा इंदौर का रहने वाला है।

दूसरी कार्रवाई
क्राइम ब्रांच इंदौर को सूचना मिली थी कि एक फरार आरोपी इंदौर में सस्ते दामो पर लोगो को ड्रग्स सप्लाई करता है, जिसके बाद पुलिस ने साइबर तकनीक के जरिए और मुखबिरो के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम राकेश बैरागी उर्फ बबलू है। आरोपी के पास से लगभग 12.27 ग्राम ब्राउन शुगर जिसकी कीमत करीब 1,25000 रुपए है, साथ ही एक नीले रंग की होंडा एक्टिवा जब्त की गई। आरोपी पर कई सारे केस दर्ज है। पुलिस ने अपराध क्रमांक 167/2025 धारा 8/21, 8/29 NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।


