रायसेन जिले के औद्योगिक क्षेत्र में ₹600 करोड़ के निवेश, 1,800 लोगों को रोजगार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव औद्योगिक विकास को धरातल पर उतारने के अपने सतत प्रयासों के क्रम में 8 अगस्त को रायसेन जिले के तामोट औद्योगिक क्षेत्र में निवेश संवाद, इकाइयों के भूमिपूजन, लोकार्पण और आशय पत्र वितरण किया.

रायसेन जिले के औद्योगिक क्षेत्र में ₹600 करोड़ के निवेश, 1,800 लोगों को रोजगार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रायसेन जिले के औद्योगिक क्षेत्र तामोट में ₹600 करोड़ के निवेश और लगभग 1,800 रोजगार सृजित करने वाली 14 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन, लोकार्पण एवं आशय पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विभिन्न विकास कार्यों का भी भूमिपूजन और लोकार्पण कर क्षेत्र की प्रगति को नई गति दी.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव औद्योगिक विकास को धरातल पर उतारने के अपने सतत प्रयासों के क्रम में शुक्रवार को रायसेन जिले के तामोट औद्योगिक क्षेत्र में निवेश संवाद, इकाइयों के भूमिपूजन, लोकार्पण और आशय पत्र वितरण किया.  मुख्यमंत्री ने तामोट में संचालित सागर मैन्युफैक्चरर प्रा. लि. की इकाई का भ्रमण किया और रक्षाबंधन के अवसर पर आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में सहभागिता किया. साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव मेसर्स आनंद टैक लास्ट प्राइवेट लिमिटेड प्लास्टिक पार्क का भ्रमण भी किया. 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव औद्योगिक क्षेत्र तामोट में 566 करोड़ रुपये के निवेश एवं 1781 रोजगार देने वाली 14 इकाइयों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण के साथ आशय पत्र वितरण किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव 416 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया.