Pope Francis : नहीं रहे ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस,88 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, PM मोदी,राहुल गांधी ने जताया शोक
ईसाईयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने आज 88 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

Pope Francis Passes Away. ईसाईयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने आज 88 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पोप फ्रांसिस 1300 साल में पहले गैर-यूरोपीय पोप थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोप फ्रांसिस के निधन पर गहरा दुख जताया है और शोक संवेदनाएं व्यक्त करते की है।
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें करुणा, विनम्रता और आध्यात्मिक साहस का प्रतीक बताया। परम पावन पोप फ्रांसिस के निधन से बहुत दुःखी हूँ। दुख और स्मरण की इस घड़ी में, वैश्विक कैथोलिक समुदाय के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएँ। पोप फ्रांसिस को हमेशा दुनिया भर के लाखों लोगों द्वारा करुणा, विनम्रता और आध्यात्मिक साहस के प्रतीक के रूप में याद किया जाएगा।
Deeply pained by the passing of His Holiness Pope Francis. In this hour of grief and remembrance, my heartfelt condolences to the global Catholic community. Pope Francis will always be remembered as a beacon of compassion, humility and spiritual courage by millions across the… pic.twitter.com/QKod5yTXrB
— Narendra Modi (@narendramodi) April 21, 2025
राहुल गांधी ने भी एक्स पर पोस्ट कर जताया शोक
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- परम पावन पोप फ्रांसिस के निधन से बहुत दुःख हुआ, वे करुणा, न्याय और शांति की वैश्विक आवाज़ थे। वे दलितों और हाशिए पर पड़े लोगों के साथ खड़े रहे, असमानता के खिलाफ निडरता से बोले और प्रेम और मानवता के अपने संदेश से विभिन्न धर्मों के लाखों लोगों को प्रेरित किया। मेरी संवेदनाएँ भारत और दुनिया भर के कैथोलिक समुदाय के साथ हैं।
Deeply saddened by the passing of His Holiness Pope Francis, a global voice of compassion, justice, and peace.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 21, 2025
He stood by the downtrodden and the marginalised, spoke fearlessly against inequality, and inspired millions across faiths with his message of love and humanity.
My… pic.twitter.com/2UeQhA1KFW
लंबे समय से थे बीमार
पोप फ्रांसिस को पुरानी फेफड़ों की बीमारी थी। युवावस्था में उनके एक फेफड़े का हिस्सा निकाल दिया गया था। इस साल 14 फरवरी को उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनका इलाज डबल निमोनिया के लिए हुआ और वे करीब 38 दिन अस्पताल में रहे।