Bhopal News:सीएम ने कहा संकट की घड़ी में सरकार आपके साथ, बाढ़ प्रभावितों को दिए 30 करोड़

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के 28 हजार से अधिक बाढ़ प्रभावितों को 30 करोड़ की राहत राशि सिंगल क्लिक से डाली

Bhopal News:सीएम ने कहा संकट की घड़ी में सरकार आपके साथ, बाढ़ प्रभावितों को दिए 30 करोड़

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के 28 हजार से अधिक बाढ़ प्रभावितों को 30 करोड़ की राहत राशि सिंगल क्लिक से डाली. इस दौरान उन्होंने शिवपुरी, गुना, दमोह, रायसेन और छिंदवाड़ा जिलों के प्रभावितों से वर्चुअल संवाद कर उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा भी दिया.

प्रभावितों ने साझा किए अनुभव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वर्चुअल संवाद के दौरान बाढ़ प्रभावितों से बातचीत की. उन्होने कहा कि इस साल की बाढ़ खतरनाक थी, लेकिन जिस तरह प्रशासन ने मदद की, जगह-जगह कैंप लगाकर जरूरत की चिजें बटवाई, उससे काफी मदद मिली.

सरकार ने पहले से किए थे इंतजाम

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने बाढ़ से निपटने के लिए पहले से तैयार थी. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेना के जवानों ने बाढ़ पीडितों की मदद की है. मैं उनका आभार वक्त करता हूं

संवेदनशील अनुभव साझा किए

मुख्यमंत्री ने बताया कि शिवपुरी में दो लोग 36 घंटे तक बाढ़ में फंसे रहे, जिन्हें प्रशासन ने सुरक्षित बाहर निकाला. गुना में महिलाओं ने पहले राखी बांधी और अपनी आपबिती सुनाई.

अब तक 123 करोड़ की राहत राशि वितरित

मुख्यमंत्री ने बताया कि इससे पहले 28 करोड़ की राहत राशि दी जा चुकी है. आज 30 करोड़ और बंटे गए हैं. यह राशि फसल के नुकसाने से अलग है, जिसका सर्वे का काम चल रहा है. 2025-26 में अब तक 123 करोड़ की राहत राशि अलग-अलग कामों के लिए बंटे जा चुके हैं.