MP NEWS : प्रदेश में 35 पंचायत CEO का तबादला, इन अफसरों की हुई ग्रामीण इलाकों में रवानगी
प्रदेश में तबादलाओं का दौर जारी है। पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग ने 35 जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों का ट्रांसफर किया है।

भोपाल. प्रदेश में तबादलाओं का दौर जारी है। अब जनपद पंचायत सीईओ (Panchayat CEO) का तबादला किया गया है। पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग (Panchayat and Rural Development Department) ने 35 जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इन जनपद पंचायत सीईओ में भोपाल, ग्वालियर जबलपुर जैसे शहरी कार्यलयों में पदस्थ अफसरों को ग्रामीण इलाकों में भेजा गया है। यह कदम प्रशासनिक कार्यों को अधिक प्रभावी बनाने और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को गति देने के उद्देश्य से उठाया गया है।
इन अफसरों की शहरों से ग्रामीण इलाको में रवानगी
अफसरों का नाम वर्तमान पदस्थापना नई पोस्टिंग
केके रैकवार भोपाल जैतहरी, अनूपपुर
रंजीत सिंह रघुवंशी भोपाल जीरापुर, राजगढ़
हेमेंद्र सिंह चौहान इंदौर धरमपुरी, धार
प्रवीण बंसोड भोपाल त्योंथर, रीवा
वंदना गंगल ग्वालियर रौन, भिण्ड
उदय प्रताप सिंह भदौरिया जबलपुर बिरसा, बालाघाट
प्रतिमा उईके जबलपुर मंडला
शिवानी जैन जबलपुर जयसिंहनगर, शहडोल
अभिषेक गुप्ता भोपाल बाबई चिचली, नरसिंहपुर
राजीव लघाटे जबलपुर बुढ़ार, शहडोल
ईश्वर सिंह वर्मा भोपाल बड़ामलहरा, छतरपुर
पूजा गुप्ता भोपाल आलोट, रतलाम
ममता मिश्रा शहडोल कोतमा, अनूपपुर
दीपा कोटस्थाने उज्जैन गौरिहार, छतरपुर
आशा देवी पटले जबलपुर सिहोरा, जबलपुर
रोहित पचौरी इंदौर उमरबन, धार
रानू जैन सागर सोहावल, सतना
आयुषी गोयल भोपाल मनासा, नीमच
दिव्या त्रिपाठी रीवा सोहागपुर, शहडोल
तपस्या जैन भोपाल गंजबासौदा, विदिशा
मोना सक्सेना भोपाल निवाली, बड़वानी
विशाल सोनी भोपाल साईंखेड़ा, नरसिंहपुर
तबादला सूची जारी
प्रदेश में जनपद पंचायत सीईओ के तबादले का आदेश जारी किया गया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने प्रदेश के 35 मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इधर से उधर किया है।