फीवर क्लीनिक में आने वाले सभी मरीजों को दी जाएगी दवाइयों की किट: कलेक्टर

सतना | कलेक्टर अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री कटेसरिया ने जिले में प्रतिदिन 325 आरटीपीसीआर एवं 225 आरएटी सहित कुल 550 जांच करने के निर्देश दिए। यद्यपि मरीजों की संख्या कम ज्यादा होने पर जांच ीाी कम ज्यादा की जा सकती है।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि होम आइसोलेट पॉजीटिव मरीजों के घर के सामने पोस्टर अनिवार्य रूप से लगवाए जाएं। इस कार्य के लिए उन्होने वाहन व्यवस्था के साथ अलग से कर्मचारियों की टीम तैनात करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। बैठक में कलेक्टर ने रेफर जाने वाले मरीजों को प्राथमिक इलाज उपलब्ध कराने के बाद आॅक्सीजन के साथ रेफर करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए।

बैठक के दौरान कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानना चाहा कि दवाईयों का स्टॉक पर्याप्त है या नहीं, रेफलर में देरी तो नहीं हो रही। बैठक के दौरान सभी की चिंता शादी- विवाह के इस सीजन में भीड़-भाड़ को लेकर थी। जिला प्रशासन ने सभी से बेवजह की भीड़ से बचने और एहतियात बरतने और विवाह में चलित डीजे का उपयोग नहीं करने की अपील की गई है। 

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस के ज्यादातर संक्रमित मरीजों की हिस्ट्री, परिचितों से ही है। इसलिए शादी समारोह में सम्मिलित होने वाले सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, सामाजिक दूरी बनाएं रखें, साबुन या सैनेटाईजर से हांथ धोते रहें तथा कोविड-19 से बचाव के दिशा-निर्देशों का पालन कराएं। 

जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक में आयुक्त नगर निगम अमनबीर सिंह बैस, अपर कलेक्टर विमलेश सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एकेअवधिया, संयुक्त कलेक्टर  धीरेन्द सिंह,एसडीएम सिटी राजेश शाही, एसडीएम पीएस त्रिपाठी,रामपुर एसडीएम संस्कृति शर्मा, मैहर एसडीएम सुरेश अग्रवाल,मझगवां एसडीएम एच के धुर्वे एवं अमरपाटन एसडीएम केके पाण्डेय और सभी बीएमओ मौजूद रहे ।

कोरोना के मरीजों में इजाफा लगातार हो रहा है। इसमें कोठी में एक ही परिवार के पांच नए मरीज सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार सतना में मंगलवार को कोरोना के 30 नए संक्रमित सामने आए हैं जिसमें इंटीजन किट व आईसीएमआर दोनो लैब की जांच के संक्रमित हैं। बताया गया कि अमरपाटन में 1, उचेहरा में 1, रामपुर बाघेलान में 2 , मझगवां में दो , कोठी में एक ही परिवार से पांच, शहरी क्षेत्र सतना में 3 जिला अस्पताल में 5 तो आईसीएमआर की आई रिपोर्ट में 11 मरीज हैं।