देवतालाब मार्ग से होगा अब नईगढ़ी-मऊगंज का सफर

बहुती पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के कारण नईगढ़ी से मऊगंज मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। अब सभी वाहन देवतालाब के रास्ते होकर गंतव्य तक पहुंचेंगे।

देवतालाब मार्ग से होगा अब नईगढ़ी-मऊगंज का सफर

नईगढ़ी से मऊगंज की ओर जाने वाले सभी वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। बहुती पुलिया के गिर जाने की वजह से सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसके चलते प्रशासन ने अस्थायी रूप से ट्रैफिक डायवर्ट करने का निर्णय लिया है।

अब नंईगढ़ी से मऊगंज की ओर जाने वाले वाहन देवतालाब मार्ग से होते हुए मंऊगज पहुंच सकते हैं। साथ ही मंऊगज से नंईगढी की ओर जाने वाले वाहन देवतालाब के रास्ते होते हुए नईगढी पहुंच सकते हैं । 

नागरिकों से अपील

स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे नए मार्ग का पालन करें और अनावश्यक यात्रा से बचें, जिससे निर्माण कार्य सुचारू रूप से चल सके और किसी प्रकार की दुर्घटना से भी बचा जा सके।