अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' मध्यप्रदेश में हुई टैक्स फ्री
फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' एक ऑटिस्टिक बच्ची की संघर्ष, जिद और आत्मबल की प्रेरणादायक कहानी है। अनुपम खेर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को मध्यप्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री घोषित किया है।

18 जुलाई को रिलीज हुई अभिनेता अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को मध्य प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। 22 जुलाई को भोपाल के डीबी मॉल स्थित सिनेपॉलिस में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग राखी गयी थी. जिसमे अनुपम खेर और फिल्म की लीड एक्ट्रेस शुभांगी दत्त सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी थे। फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री ने इसे राज्य में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया। अनुपम खेर ने इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया।
फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' एक ऑटिस्टिक बच्ची की ज़िंदगी पर आधारित है, जिसमें उसके हौसले, जिद और संघर्ष की प्रेरणादायक कहानी दिखाई गई है। फिल्म की टीम इन दिनों इसके प्रमोशन के लिए भोपाल दौरे पर है।
'तन्वी द ग्रेट' एक ऐसी इमोशनल और प्रेरणादायक कहानी है, जो एक ऑटिस्टिक यानी विशेष ज़रूरतों वाली बच्ची तन्वी रैना के सफर को दिखाती है। तन्वी, एक ऐसी बच्ची है जो दुनिया को दूसरों से अलग नजरों से देखती है। वो सामाजिक रूप से थोड़ी अलग है, लेकिन उसके अंदर कुछ कर दिखाने की चाहत है। उसका सामना रोज नई चुनौतियों से होता है, खासकर अपने दादा प्रताप रैना (अनुपम खेर) से, जो उसकी हालत को समझ नहीं पाते। वहीं उसकी मां विद्या (पल्लवी जोशी) एक ऑटिज़्म एक्सपर्ट हैं और हमेशा तन्वी का साथ देती हैं। यह कहानी उन लोगों को जवाब देती है जो दूसरों के जुनून और संघर्ष पर शक करते हैं।