रंगे हाथ 5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, लोकायुक्त की तीन दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई
रीवा संभाग में लोकायुक्त संगठन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए सतना जिले के नागौद में पदस्थ पटवारी अमर सिंह कुशवाहा को 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुरुवार को ब्लॉक कार्यालय नागौद के पास अंजाम दी गई, जब पटवारी एक ग्रामीण से ज़मीन के नक्शे व बटांकन के बदले रिश्वत की रकम ले रहा था।

रीवा। रीवा संभाग मे भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त संगठन ने एक बार फिर सक्रियता दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सतना जिले के नागौद में पदस्थ एक पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई गुरुवार को ब्लॉक कार्यालय नागौद के समीप उस वक्त की गई जब आरोपी पटवारी रिश्वत की रकम एक ग्रामीण से ले रहा था। इससे पहले मंगलवार को शहडोल जिले के गोहपारू में एक पंचायत सचिव को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था।
दोनों ही कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार के नेतृत्व में की गई हैं, जिन्होंने हाल ही में रीवा संभाग का कार्यभार संभाला है। मिलो जानकारी के अनुसार, सतना जिले के नागौद तहसील अंतर्गत शहपुर हल्का क्षेत्र में पदस्थ पटवारी अमर सिंह कुशवाहा ने एक ग्रामीण से ज़मीन के इत्तिलाबी नक्शे व बटांकन कार्य के बदले 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
ग्रामीण ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रीवा से की, जिसके बाद मामले की प्रारंभिक जांच कराई गई। जांच में यह सामने आया कि आरोपी पहले ही 2,500 रुपए ले चुका था और शेष 5 हजार रुपए लेने के लिए गुरुवार को बुलाया गया था।
लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार व निरीक्षक उपेंद्र दुबे के नेतृत्व में गठित 12 सदस्यीय ट्रैप टीम ने योजनाबद्ध तरीके से यह कार्रवाई अंजाम दी। जैसे ही आरोपी पटवारी ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे पकड़ लिया।
गिरफ्तारी ब्लॉक कार्यालय के ठीक सामने हुई, जिससे मौके पर मौजूद अन्य लोगों में हड़कंप मच गया। पकड़े गए पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।