कारगिल विजय दिवस पर पूर्व सैनिकों और समाजसेवियों का होगा सम्मान
रीवा जिले में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की जिला कार्यकारिणी की बैठक सैनिक विश्राम गृह में संपन्न हुई। बैठक में 26 जुलाई को मानस भवन में होने वाले कारगिल विजय दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस बैठक में परिषद के राष्ट्रीय सचिव रमेश पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित रहे।

रीवा । अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की जिला कार्यकारिणी की बैठक सैनिक विश्राम गृह में हुई। बैठक का उद्देश्य 26 जुलाई को मानस भवन आयोजित होने वाले कारगिल विजय दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा करना था।
बैठक में परिषद के राष्ट्रीय सचिव रमेश पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि कारगिल विजय दिवस समारोह में प्रदेश और प्रांत स्तर से अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।
इनमें प्रमुख रुप से मेजर जनरल निश्चय राउत, सूबेदार बीपी तिवारी, ब्रिगेडियर एसडी सिंह, सूबेदार मेजर प्रहलाद सिंह के अलावा सीधी, मऊगंज, सतना, मैहर और अन्य जिलों से परिषद के पदाधिकारी और सम्मानित सदस्य भाग लेंगे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि इस अवसर पर शहीद वीरों की माताओं, वीर नारियों, पूर्व सैनिकों और समाज सेवा में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।