रीवा: पत्नी से तंग पति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई वजह
रीवा में अतुल सुभाष जैसा मामला- जिले के डाढ़ी गांव के रहने वाले एक शख्स ने पत्नी से प्रताड़ित होकर जहर पीकर आत्महत्या कर ली. मृतक अरुण कुमार द्विवेदी ने एक सुसाइड नोट लिखा था और इलाज के दौरान एक वीडियो के जरिये अपना बयान भी दर्ज कराया था.
रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के डाढ़ी गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पत्नी से प्रताड़ित एक पति ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली.
मृतक अरुण कुमार द्विवेदी ने जहर खाने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था और इलाज के दौरान एक वीडियो के जरिये अपना बयान भी दर्ज कराया था दोनों में ही अरुण ने अपनी पत्नी अर्चना द्विवेदी को अपने इस गलत कदम का जिम्मेदार ठहराया था.

क्या है मामला?
दरसअल, अरुण कुमार द्विवेदी अपनी पत्नी अर्चना द्विवेदी से परेशान थे. आरोप है कि अर्चना कई बार बिना बताए घर से भाग चुकी थी, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी.
घरेलू हिंसा और पत्नी की हरकतों से परेशान अरुण ने 24 अक्टूबर को जहर पी लिया. उन्हें गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 30 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई.

अरुण के परिजन
सुसाइड नोट में क्या लिखा?
अरुण ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उनकी हत्या का कारण उनकी पत्नी अर्चना द्विवेदी है. उन्होंने पुलिस से अर्चना के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है और कहा है कि अर्चना को आजीवन कारावास की सजा दी जानी चाहिए.

ASP आरती सिंह का कहना है
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जो साक्ष्य मिलेंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. सुसाइड नोट, मृतक का बयान और पोस्टमर्टम रिपोर्ट भी जांच में शामिल किया जाएगा.
shivendra 
