23 को तीर्थदर्शन ट्रेन जाएगी रामेश्वरम, हर सुविधा होगी फ्री

रीवा से 23 नवंबर को तीर्थदर्शन ट्रेन रामेश्वरम और मदुरई के लिए रवाना होगी। इसमें रीवा, सतना, सीधी और मैहर के बुजुर्ग मुफ्त यात्रा पर जाएंगे। खाने-पीने और रहने की पूरी सुविधा मुफ्त रहेगी।

23 को तीर्थदर्शन ट्रेन जाएगी रामेश्वरम, हर सुविधा होगी फ्री

प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गो को एक बार तीर्थ स्थल की मुफ्त यात्रा कराई जाती है। इसी योजना के तहत रीवा जिले के 200 बुजुर्गों को इस बार रामेश्वरम और मदुरई की यात्रा का
मौका दिया गया है।

धर्मस्व विभाग के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि तीर्थदर्शन ट्रेन 23 नवंबर को रीवा रेलवे स्टेशन से चलेगी और 29 नवंबर को वापस आएगी। इस यात्रा में रीवा के अलावा सतना, सीधी और मैहर जिले के बुजुर्ग भी शामिल होंगे।

रीवा के 200, सतना के 200, सीधी के 179 और मैहर के 200 यात्रियों को इस ट्रेन से तीर्थयात्रा कराई जाएगी।

यात्रा के दौरान सभी बुजुर्गो को रहने, खाने, पानी, नाश्ते और चाय की सुविधा बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री अपने साथ मौसम के हिसाब से कपड़े, सामान और दवाइयां जरूर रखें।