MP NEWS : मृतकों के परिजनों से मिलने खातेगांव-संदलपुर पहुंचे जीतू पटवारी, CM से की ये मांग

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी आज खांतेगांव-संदलपुर में पटाखा फैक्ट्री हादसे में मृतकों के परिवारों से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने गुजरात पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में जान गंवाने वाले मृतकों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

MP NEWS : मृतकों के परिजनों से मिलने खातेगांव-संदलपुर पहुंचे जीतू पटवारी, CM से की ये मांग

खातेगांव. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी आज खांतेगांव-संदलपुर में पटाखा फैक्ट्री हादसे में मृतकों के परिवारों से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने गुजरात पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में जान गंवाने वाले मृतकों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की। पटवारी के साथ स्थानीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी आज पटाखा फैक्ट्री हादसे में मृतकों के परिवारों से मिलने खातेगांव पहुंचे। मीडिया से बातचीत के दौरान जीतू पटवारी ने सवाल उठाया कि इतना बड़ा हादसा हुआ, लेकिन मुख्यमंत्री पीड़ित परिजनों से मिलने नहीं पहुंचे। संवेदनाएं भी व्यक्त करने नहीं आए। उन्होंने कहा कि आखिर एक मुख्यमंत्री इतने असंवेदनशील कैसे हो सकते हैं ?

संदलपुर भी पहुंचे पटवारी

खातेगांव में मृतक के परिवार ने पटवारी के सामने अपनी समस्याएं रखीं। उन्होंने बहू के लिए रोजगार, बच्चियों की शिक्षा और बालक के इलाज की व्यवस्था की मांग की। इस पर पटवारी ने कहा कि अगर राज्य में रोजगार की उचित व्यवस्था होती, तो बेरोजगारों को पलायन नहीं करना पड़ता। उन्होंने मुख्यमंत्री से क्षेत्र का दौरा करने की अपील भी किया। इसके बाद पटवारी संदलपुर पहुंचे। यहां के दो परिवारों के 9 सदस्यों की मौत इसी हादसे में हुई थी।