मध्यप्रदेश में बारिश से तबाही, 12 जिले अलर्ट पर
मध्यप्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और 12 जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। भोपाल, गुना, विदिशा समेत कई क्षेत्रों में स्कूल बंद, बांधों के गेट खुले और सेना को राहत कार्यों में लगाया गया है।

मध्यप्रदेश में लगातार भारी बारिश का दौर है। राजधानी समेत राज्य के 12 जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कई जिलों में जलभराव है तो कही नदियां उफान पर है। वहीं प्रशासन ने कई जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
भोपाल, नर्मदापुरम और अशोकनगर में स्कूल बंद
लगातार तेज बारिश के कारण भोपाल, नर्मदापुरम और अशोकनगर जिलों में सभी स्कूलों को एहतियातन बंद कर दिया गया है। सड़कों पर भारी जलभराव के कारण वाहन चालकों और राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
भोपाल में जलभराव के हालात, कॉलोनियां पानी में डूबीं
राजधानी भोपाल के कई इलाकों में पानी भर गया है। जानकी अपार्टमेंट सोसाइटी और कोलार की पॉश कॉलोनियों में स्थिति बेहद खराब है। स्थानीय निवासियों को पिछले तीन दिनों से करीब 3 फीट भरे पानी में रहने को मजबूर होना पड़ा है। बारिश थमने के बाद भी पानी की निकासी नहीं हो पाई है, जिससे लोग घरों में फंसे हुए हैं।
गुना में सेना तैनात, मंडी जलमग्न
गुना जिले में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि राहत और बचाव कार्य के लिए सेना को बुलाना पड़ा। शहर की अनाज मंडी पूरी तरह जलमग्न हो गई है। यहां तक कि मंडी में लगी एक चाय की दुकान भी पानी के तेज बहाव में बह गई। कई इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
विदिशा में बेतवा नदी खतरे के निशान से ऊपर
विदिशा जिले में बेतवा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। आसपास के गांवों को सतर्क कर दिया गया है और प्रशासन ने लोगों से ऊंचे स्थानों पर जाने की अपील की है।
इटारसी में बांधों के गेट खोले गए
इटारसी में भारी बारिश के चलते तवा और सारणी बांध के गेट खोल दिए गए हैं। इससे निचले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति और बिगड़ सकती है। जल संसाधन विभाग स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
शिवपुरी में पुलिया हादसा, पिकअप नदी में बहा
शिवपुरी जिले के कोलारस तहसील के किलावनी गांव में एक पिकअप तेज बहाव के बीच पुलिया पार करने की कोशिश में नदी में बह गई। यह हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ। राहत टीम मौके पर पहुंच चुकी है और खोजबीन जारी है।