CM डॉ मोहन यादव के हॉट एयर बैलून में लगी आग, सुरक्षा गार्ड्स ने संभाली ट्रॉली
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंदसौर में हॉट एयर बैलून की सवारी कर रहे थे
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंदसौर में हॉट एयर बैलून की सवारी कर रहे थे, जब अचानक बैलून में आग लग गई. गनीमत रही कि सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए मुख्यमंत्री को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
मंदसौर में जिस हॉट एयर बैलून में सीएम मोहन यादव थे उसी में भड़की आग. सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला...! pic.twitter.com/X1InpZilUY
— Rupesh Mishra (@rupeshmishramp) September 13, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बैलून ने जैसे ही जमीन से कुछ ऊंचाई पकड़ी, उसके नीचे लगी गैस बर्नर यूनिट में तकनीकी खराबी के कारण आग भड़क उठी. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और बैलून ऑपरेटरों ने तुरंत हरकत में आते हुए मुख्यमंत्री को बाहर निकाला. कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया. फिलहाल, इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बैलून में तकनीकी खामी के कारण यह घटना हुई.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, "भगवान की कृपा और सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से मैं सुरक्षित हूं. लेकिन इस प्रकार की घटनाएं भविष्य में न हों, इसके लिए पूरी जांच की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

बता दें कि मोहन यादव कल मंदसौर दौरे पर थे. जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था शाम को चम्बल नदी की अद्भुत और मनमोहक छटा का अनुभव करते हुए क्रूज़ की सवारी भी की थी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने गीत भी गुनगुनाए और क्रूज़ में बज रहे गीतों का आनंद लेकर सभी के बीच एक आत्मीय माहौल बना दिया..
shivendra 
