सड़क से परेशान स्कूली बच्चों ने वीडियो बनाकर लगाई विधायक से गुहार
शाजापुर जिले के बिर्गोद गांव में स्कूली बच्चों को कीचड़ भरे कच्चे रास्ते से स्कूल जाना पड़ रहा है। परेशान बच्चों ने वीडियो बनाकर विधायक से सड़क बनवाने की गुहार लगाई है।

शाजापुर जिले के ग्राम बिर्गोद के स्कूली बच्चे इन दिनों बेहद परेशान हैं। वजह है उनके गांव से स्कूल तक जाने वाला कीचड़ भरा, खराब रास्ता। बच्चों को रोजाना 3 किलोमीटर दूर पनवाड़ी स्कूल तक इसी खराब रास्ते से होकर जाना पड़ता है। इन परेशानियों से तंग आकर बच्चों ने एक वीडियो बनाया है, जिसमें वे हाथ जोड़कर अपने क्षेत्रीय विधायक से सड़क बनवाने की मांग कर रहे हैं। वीडियो में मासूम बच्चे कह रहे हैं कि बरसात में रास्ता इतना खराब हो जाता है कि स्कूल जाना मुश्किल हो जाता है।
ग्रामीणों को भी परेशानी
सिर्फ बच्चे ही नहीं, गांव के अन्य ग्रामीण भी इस रास्ते से रोज गुजरते हैं। ग्रामीण दीपक सिंह राजपूत ने बताया कि यह रास्ता कच्चा है और बरसात में पूरा कीचड़ से भर जाता है। पहले मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत यह रास्ता पास हुआ था, लेकिन अभी तक सड़क नहीं बनी।
गांव वालों और बच्चों की मांग है की जल्द से जल्द इस रास्ते को पक्का बनवाया जाए, ताकि बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी न हो और गांव वालों को भी राहत मिल सके।