सिंगरौली में डीजल टैंकर पलटा, लोगों में मची डीजल लूटने की होड़

सिंगरौली में डीजल से भरा टैंकर पलटने के बाद स्थानीय लोग डीजल लूटने के लिए टूट पड़े। करीब 40 हजार लीटर डीजल भर ले जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाया।

सिंगरौली में डीजल टैंकर पलटा, लोगों में मची डीजल लूटने की होड़

सिंगरौली जिले के मोरवा से जयंत की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार डीजल टैंकर रविवार सुबह मुड़वानी डैम के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के कुछ ही देर बाद घटनास्थल पर डीजल लूटने की होड़ मच गई। सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग बाल्टी, डिब्बे, बोतलें और ड्रम लेकर डीजल भरने के लिए दौड़ पड़े। पुलिस को सूचना मिलने तक लगभग 40 हजार लीटर से ज्यादा डीजल लोग भरकर ले जा चुके थे।

स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि जयंत चौकी की पुलिस को मौके पर पहुंचकर डंडे दिखाकर लोगों को खदेड़ना पड़ा। इस बीच घायल चालक को राहगीरों की मदद से एनसीएल के नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

जयंत चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार ने जानकारी दी कि टैंकर गुजरात से बीना महादेव कंपनी जा रहा था, जब यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। दुर्घटना के बाद स्थानीय पुलिस और एनसीएल की सुरक्षा टीम ने मौके पर पहुंचकर डीजल भर रहे लोगों को हटाया।

एक स्थानीय निवासी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि हादसा चालक की लापरवाही से हुआ, जिससे कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। चिंताजनक बात यह रही कि लोग अपनी जान जोखिम में डालकर डीजल लूटने में लगे रहे। यहां तक कि महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी इस दौड़ में शामिल थे, जबकि टैंकर किसी भी समय खाई में गिर सकता था, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था।