सतना की चाणक्यपुरी इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग, नकाबपोश बदमाशो ने बरसाईं गोलियां
मध्यप्रदेश के सतना जिले में पांच नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यापारी के घर पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत फैला दी। हमले के पीछे पुराने जमीन विवाद की आशंका जताई जा रही है, पुलिस जांच में जुटी है।

मध्यप्रदेश के सतना जिले में चाणक्यपुरी इलाके में रविवार 3 जुलाई को दिनदहाड़े पांच नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिससे पूरा परिवार दहशत में आ गया।
मामला कोलगवां थाना क्षेत्र स्थित चाणक्यपुरी कॉलोनी में रहने वाले व्यापारी भागवत प्रसाद गुप्ता के घर का है जहां रविवार को नकाबपोश बदमाशो ने पहुचकर हवाई फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई गोलीबारी से गुप्ता परिवार और आसपास के लोग सहम गए है। बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए है। घटना के पीछे पुराने जमीन विवाद की आशंका जताई जा रही है।
घटनास्थल पर मिले चार कारतूस के खोखे
सूचना मिलते ही कोलगवां थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस को घटनास्थल से चार खाली खोखे मिले हैं। जिससे चार राउंड फायरिंग की पुष्टि हुई है। पीड़ित व्यापारी भागवत प्रसाद गुप्ता ने पुलिस को बताया कि यह हमला पुष्कर्णी पार्क के पास स्थित 'गुप्ता पैलेस' को लेकर चल रहे पुराने विवाद से जुड़ा हो सकता है।
उन्होंने बताया कि इस संपत्ति पर मालिकाना हक को लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन है और इसे खाली कराने के लिए करीब 5 साल पहले भी विवाद हो चुका है। गुप्ता ने आरोप लगाया कि यह वारदात उन्ही लोगो के द्वारा करवाई गई है।
इलाके में दिनदहाड़े वारदात
चाणक्यपुरी जैसे शांत और सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में दिनदहाड़े इस तरह की वारदात ने स्थानीय निवासियों में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है। कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि फुटेज मे 5 की संख्या में लोग दिख रहे है। घर मे खोखे भी बरामद किए गए है।पुलिस जांच में जुटी हुई है।जांच के बाद जो भी होगा उस पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।