थाने के मुहाने पर चली गोली, युवक की मौत
रीवा | समान थाने के मुहाने पर बीती रात 1 बजे अज्ञात लोगों ने एक युवक को गोली मारकर मौत की नींद सुला दी। थाना से महज 100 मीटर दूर बीच सड़क पर हुई इस वारदात से सोमवार को अलसुबह शहर में सनसनी फैल गई। समान पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में हाथ-पैर मार रही है। पीएम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। विवाद की असल वजह वाहनों में टक्कर को बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम दीपक मिश्रा पुत्र बालकृष्ण मिश्रा 22 वर्ष निवासी मालवीय नगर बिछिया है।
पुलिस द्वारा बताया गया कि दीपक मिश्रा अपने साथी रोहित सोंधिया, राजमणि तिवारी दो अन्य युवकों के साथ बाइक और स्कूटी में किसी साथी को छोड़ने नया बस स्टैण्ड नेहरू नगर गए थे। रात 12 से 1 के बीच लौटते समय समान थाना के सामने निरंजन मेडिकल स्टोर के पास सामने से आ रही कार से बाइक सवार टकरा गये। दोनों वाहनों के बीच हुई टक्कर विवाद का कारण बन गई। बताया गया कि दीपक मिश्रा अपने साथियों के साथ कार सवार युवकों के साथ मारपीट करने लगा। इसी बीच कार सवार एक युवक ने पिस्टल निकाल ली।
बताया गया कि पहले दो फायर हवा में किये जब बात नहीं बनी तो दीपक मिश्रा पर निशाना साधते हुये एक के बाद एक दो फायर झोंक दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। साथियों द्वारा दीपक को एसजीएमएच ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने देखते हुये उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल हत्या का सुराग लगाने पुलिस दुकानों, घरों एवं मुख्य मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। इतना ही नहीं शहर में कितनी सफारी गाड़ियां हैं जिनमें संदिग्ध लोग तफरी करते हैं उन वाहनों को भी पुलिस खंगाल रही है।
शहर में हुई दीपक मिश्रा की हत्या से पुलिस के आला अधिकारी हिल गये। डीआईजी अनिल कुशवाह ने सोमवार देर शाम एसपी, एडिशनल एसपी, दोनों सीएसपी सहित शहर के थाना प्रभारियों की मीटिंग ली। बैठक में डीआईजी ने शहर कप्तान सहित थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये है कि संदिग्ध लोगों को रोक कर उनकी तलाशी लें और पते ठिकाने लिये जाये। पुलिस टीम जाकर तलाशी ले और संदेहियों को उठा कर थाना ले जाये। इस दौरान एसपी और एडिशनल एसपी ने भी अपने तर्क रखे हैं।
शहर की पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त करने बैठक ली गई। एसपी सहित थाना प्रभारियों को कुछ टिप्स दिये गये हैं। संदिग्ध स्थानों सहित चाय ठेलो या जहां अधिक भीड़ लगती है वहां पर दबिश दिये जाने का सुझाव दिया गया है। दीपक हत्याकांड में कुछ सुराग हाथ लगे हैं, पुलिस अभी काम कर रही है जल्द ही खुलासा हो जायेगा। तीन टीम बनाई गई है जिन्हें आरोपियों को पकड़ने का टास्क दिया गया है।
अनिल कुशवाह, डीआईजी रीवा रेंज