MP NEWS : तहसीलदार के परिवार का विखंडन करा रहे एसपी
दमोह तहसीलदार डॉ.शैलेन्द्र बिहारी शर्मा की धर्मपत्नी व कटनी सीएसपी को लेकर विवादों में आए कटनी एसपी अभिजीत रंजन के खिलाफ पुलिस महानिदेशक की जनसनुवाई में भी शिकायत की गई है। शिकायत में कहा है कि कटनी एसपी मेरे भजीते की धर्मपत्नी पर दबाव बनवाकर उसका परिवार विखंडन का प्रयास कर रहे हैं।

भोपाल. दमोह तहसीलदार डॉ.शैलेन्द्र बिहारी शर्मा की धर्मपत्नी व कटनी सीएसपी को लेकर विवादों में आए कटनी एसपी अभिजीत रंजन के खिलाफ पुलिस महानिदेशक की जनसनुवाई में भी शिकायत की गई है। तहसीलदार के चाचा व जबलपुर उच्च न्यायालय के अधिवक्ता ने डीजीपी को सौंपी शिकायत में कहा है कि कटनी एसपी मेरे भजीते की धर्मपत्नी पर दबाव बनवाकर उसका परिवार विखंडन का प्रयास कर रहे हैं।
मेरे भतीजे की धर्मपत्नी कटनी में सीएसपी हैं और अभिजीत रंजन के अधीन कार्य करती हैं। कटनी एसपी ने मेरे भतीजे की धर्मपत्नी के मोबाइल के बिजनेस एकाउंट में एक नंबर से वाट्सएप इंस्टाल कराया और फिर भतीजे को धमकी दिलाई। भतीजे को रास्ते से हटाने का मैसेज भी भेजा था।
अप्रिय घटना के लिए एसपी होंगे जिम्मेदार
शिकायत में कहा गया है कि अगर मेरे भजीते, उसके परिवार और ससुराल वालों के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो उसके लिए कटनी एसपी अभिजीत रंजन जिम्मेदार होंगे। दमोह तहसीलदार के चाचा व अधिवक्ता देवेन्द्र शर्मा ने डीजीपी को जो शिकायत की है उसमें लिखा है कि मैं अपनी शिकातय के साथ साक्ष्य के तौर पर कटनी एसपी और तहसीलदार डॉ. शैलेन्द्र बिहारी शर्मा के ससुर नागेन्द्र मिश्रा के बीच हुई डेढ़ घंटे की बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग की पेनड्राइव प्रस्तुत है। उक्त पेन ड्राइव की जांच कराकर कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाए।
शिकायत में कहा गया है कि पूर्व में भी कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन द्वारा की जा रही गुंडागर्दी व प्रताड़ना को लेकर कई आवेदन दिए जा चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आवेदन देने के कारण एसपी और ज्यादा प्रताड़ित करा रहे हैं। शिकायत में कहा है कि प्रस्तुत साक्ष्य के साथ पूर्व में दिये गये समस्त आवेदन पत्रों की न्यायिक जांच उच्च स्तरीय समिति गठित कर किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की जाए अन्यथा कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन आवेदक के परिवार के सदस्यों, भतीजे के ससुराल पक्ष के लोगों के साथ कभी भी कोई गम्भीर बारदात को अंजाम दे सकता है।