मैहर पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
RSS प्रमुख मोहन भागवत मैहर और सतना के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उनकी सुरक्षा को देखते हुए इलाके को रेड जोन और नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है.

RSS प्रमुख मोहन भागवत कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 6.56 मैहर पहुंचे. मोहन भागवत 4 और 5 अक्टूबर तक सतना और मैहर के दौरे पर है. उनकी सुरक्षा को देखते हुए सतना और मैहर में करीब 500 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. साथ ही मैहर को रेड जोन और नो-फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है.
मोहन भागवत सबसे पहले मैहर में माँ शारदा के दर्शन करेंगे फिर सतना के लिए रवाना होंगे. 5 अक्टूबर को मोहन भागवत सिंधी कैंप स्थित बाबा मेहरशाह दरबार साहिब का लोकार्पण करेंगे. फिर सुबह 11 बजे BTI मैदान में सभा को संबोधित करेंगे.
उनकी सिक्योरिटी को देखते हुए 5 एडिशनल एसपी और 15 डीएसपी को जिम्मेदारी दी गई है साथ ही जेड प्लस सुरक्षा की भी व्यवस्था की गई है.