गुना में भीषण सड़क हादसा, लखनऊ से इंदौर जा रही बस पलटी

गुना के बीनागंज में शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे एक बड़ा हादसा हो गया। लखनऊ से इंदौर जा रही राधिका ट्रेवल्स की बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 19 यात्री घायल हुए हैं।

गुना में भीषण सड़क हादसा, लखनऊ से इंदौर जा रही बस पलटी

गुना के बीनागंज में शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे एक बड़ा हादसा हो गया। लखनऊ से इंदौर जा रही राधिका ट्रेवल्स की बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 19 यात्री घायल हुए हैं। घायलों दो बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं गंभीर रुप से घायल सात यात्रियों को भोपाल रेफर किया है।

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बस लगभगर 30 मीटर तक घिसटती हुई आगे बढ़ गई, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया और घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचा। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी ने भी घटना स्थल का जायजा लिया और अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।