MP News: छात्रावास में बच्चों की जगह दिख रही बकरियां, भवन का आज तक नहीं हुआ उपयोग
बड़वानी में एक छात्रावास भवन खंडहर पड़ा हुआ। जहां छात्र-छात्राओं की जगह बकरी घूमती हुई नजर आ रही है। बड़वानी एसडीएम भूपेंद्र रावत ने डीपीसी को निर्देश किया है कि हॉस्टल को ठीक करवाकर इस सत्र से शुरू किया जाए।

BADWANI. जिले के सिलावद में बड़वानी रोड पर सीएम राइज स्कूल के पास करीब पौने दो करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया छात्रावास भवन लावारिस होकर दिनों दिन खस्ताहाल हो रहा है। बनने के बाद से आज तक इस भवन का उपयोग नहीं हुआ है। इस भवन को बनाने के बाद जिम्मेदारों ने इसे एक तरह से भूला ही दिया है। यही कारण है कि भवन को बने लगभग तीन-चार साल से भी अधिक का समय हो गया है, लेकिन इसका उपयोग आज तक नहीं हो सका है।
देखरेख और उपयोग के बिना लावारिस हो चुके छात्रावास भवन को कई लोग नुकसान पहुंचा रहे हैं। करीब दो मंजिला बने इस भवन के पिछले हिस्से की दीवार को भी तोड़ दिया गया है और भवन के अंदर बकरियां बांधी जा रही है। भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि इस छात्रावास भवन की हालत दिनों-दिन खस्ता होती जा रही है। मुख्य मार्ग पर स्थित दो मंजिला इस भवन की खिड़कियों में लगे कांच टूट रहे हैं। वहीं भवन की छत और दीवारें भी कमजोर नजर आने लगी है। भवन की दीवारों के साथ ही छत और बाउंड्रीवॉल का उखड़ता प्लास्टर इसके घटिया निर्माण की कहानी बयां कर रहा है।
छात्रावास भवन बनने के बाद से इसके मुख्य दरवाजों में ताले लगे पड़े हैं, लेकिन खिड़कियों के टूटे कांच वाले हिस्से से अंदर देखने पर परिसर में घास उगी दिखाई दे रही है। छात्रावास परिसर में बकरियों के साथ ही बाकी जानवर भी घूम रहे है और गंदगी करते आसानी से नजर आ जाते हैं। सिलावद सरपंच आर के पटेल ने बताया कि बालिकाओं के लिए बनाया गया कन्या छात्रवास भवन बनकर तैयार था मगर छात्रवास संचालित नहीं किया गया। लावारिस अवस्था में पड़ा रहने के कारण कई लोगों ने उसे खंडहर बना दिया। आज भी बालिकाएं तीन किमी पैदल चलकर स्कूल जाती है।
बड़वानी एसडीएम भूपेंद्र रावत ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश के बाद मैंने आरईएस विभाग के अधिकारी और डीपीसी के साथ उक्त छात्रवास भवन का निरीक्षण किया था। दो वर्ष पूर्व आरईएस विभाग को उक्त होस्टल स्थानन्तरित किया गया था। डीपीसी को निर्देशित किया गया कि हॉस्टल को ठीक करवाकर इस सत्र से शुरू किया जाए।