156 कैदियों को मिली रिहाई, परिजनों को देख हुए भावुक
स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर सूबे के अलग-अलग जिलों की जेलों में बंद कैदियों को उनके अच्छे आचरण और व्यवहार के चलते आजाद किया गया

Bhopal News: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर सूबे के अलग-अलग जिलों की जेलों में बंद कैदियों को उनके अच्छे आचरण और व्यवहार के चलते आजाद किया गया. अगर प्रदेशभर की बात करें तो. कुल मिलाकर 156 कैदियों रिहा किया गया है. जिनमें छाह महिलाएं भी शामिल हैं.
भोपाल सेंट्रल जेल से 25 कैदियों को मिली रिहाई
भोपाल के सेट्रेल जेल में बंदी बने 25 कैदियों को अच्छे व्यवहार के चलते रिहाई दी गई है. इस दौरान कैदियों के परिजन उन्हें लेने पहुंचे तो. ये देख लंबे समय से सजा काट रहे कैदी भावुक होकर परिजन से लिपटकर रोने लगे. इस दौरान उन्हें ने कहा कि आवेश में आकर जो गलती मेरे से हुई. उसकी सजा मुझे मिल चुकी है. साथ ही कैदियों ने लोगों से अपील भी की कि कभी भविष्य में ऐसा कोई काम ने करे जिसकी सजा आपके साथ आपके परिवार को भी मिले.
सेंट्रल जेल के जेलर राकेश बांगडे बोले
कैदियों की रिहाई के खास मौके पर सेंट्रल जेल के जेलर राकेश बांगडे ने कहा, कि राज्य शासन की मनसा अनुसार जेल से 25 कैदियों को रिहा किया गया है. जिनके हड्डियों ने अपनी सजा पूरी कर ली है. आचरण और व्यवहार अच्छा होने की वजह से इन्हे रिहाई दी गई है. हर साल गणतंत्र दिवस, अंबेडकर जयंती, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती और राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस पर पात्र कैदियों को रिहाई दी जाती है.