Auto News: हाईवे पर सफर करना होगा सस्ता, सड़कें होंगी Toll फ्री
केंद्र सरकार नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स में राहत देने की योजना बना रही है। दो प्रस्तावों पर विचार हो रहा है—संकरे (ढाई लेन से कम) हाईवे को टोल फ्री करना और निजी कारों के लिए ₹3000 में सालाना अनलिमिटेड ट्रैवल पास देना। प्रस्तावों को सड़क परिवहन मंत्रालय ने मंजूरी दी है और अब यह वित्त मंत्रालय के पास भेजे गए हैं। इससे सरकार की टोल आय में थोड़ी गिरावट हो सकती है, लेकिन आम यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
 
                                नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले यात्रियों को केंद्र सरकार जल्द ही टोल टैक्स में राहत दे सकती है। सड़क परिवहन मंत्रालय इस संबंध में दो प्रमुख प्रस्तावों पर विचार कर रहा है। पहला प्रस्ताव यह है कि जिन नेशनल हाईवे की चौड़ाई ढाई लेन या उससे कम है, उन पर टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। दूसरा प्रस्ताव यह है कि निजी कार मालिकों को पूरे साल के लिए मात्र ₹3000 में अनलिमिटेड ट्रैवल पास दिया जाए।
सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय इन दोनों प्रस्तावों को हरी झंडी दे चुका है और अब यह प्रस्ताव वित्त मंत्रालय के पास भेजे गए हैं, क्योंकि इनके लागू होने से टोल टैक्स से होने वाली सरकारी कमाई में कुछ कमी आ सकती है। हालांकि, संकरी सड़कों को टोल फ्री करने से ज्यादा नुकसान होने की आशंका नहीं जताई गई है।
मंत्री की तरफ से पहले भी संकेत:
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पहले भी कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि सरकार निजी गाड़ियों के लिए सालाना और लाइफटाइम पास का विकल्प देने पर विचार कर रही है। उनका कहना है कि यात्रियों को टोल में राहत दी जानी चाहिए और अगर सरकार कटौती करती है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी।
सरकार की कमाई में गिरावट की संभावना:
देशभर में ऐसे टोल प्लाजा की संख्या 50 के करीब ही है जहां यह प्रस्ताव लागू हो सकता है। अधिकतर टोल प्लाजा, खासकर चौड़ी सड़कों पर, निजी कंपनियां संचालित करती हैं। सरकार को हर साल टोल टैक्स से लगभग ₹61,000 करोड़ की आय होती है, जिसमें से केवल 20-21% राशि निजी कारों से आती है। सबसे ज्यादा कमाई ट्रक, बस और भारी वाहनों से होती है।
 
                     shruti mehta
                                    shruti mehta                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        