उज्जैन: मालगाड़ी में लोड सेना के ट्रक में आग, RPF ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

उज्जैन में रविवार सुबह करीब आठ बजे प्लेटफॉर्म नंबर दो पर मालागाड़ी सेना के ट्रकों से लदी हुई पहुंची. तभी अचानक सेना के एक ट्रक में आग लग गई. आग की सूचना जैसे ही RPF जवानों को मिली.

उज्जैन: मालगाड़ी में लोड सेना के ट्रक में आग, RPF ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
पब्लिक वाणी

उज्जैन में रविवार सुबह करीब आठ बजे प्लेटफॉर्म नंबर दो पर मालागाड़ी सेना के ट्रकों से लदी हुई पहुंची. तभी अचानक सेना के एक ट्रक में आग लग गई. आग की सूचना जैसे ही RPF जवानों को मिली. टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में जुट गई. करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. 

धुआं उठता देख उज्जैन स्टेशन को अलर्ट किया

जानकारी के मुताबिक, आर्मी की स्पेशल मालगाड़ी भोपाल से जोधपुर की ओर जा रही थी. इसमें सेना के जवान और आर्मी के करीब एक दर्जन लोडेड ट्रकों में सामान ले जाया जा रहा था. मालगाड़ी रविवार सुबह करीब 9.30 बजे उज्जैन यार्ड के पास पहुंची थी.