MP NEWS : शिक्षक ने किताब की जगह थमाया शराब का गिलास, आरोपी निलंबित

कटनी जिले के बरही तहसील के अंतर्गत खिरहनी ग्राम में शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां गांव की शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक बच्चों के हाथ में किताबों की जगह शराब का गिलास थमाते हुए नजर आया है।

MP NEWS : शिक्षक ने किताब की जगह थमाया शराब का गिलास, आरोपी निलंबित
self

कटनी. जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है,जहां एक शिक्षक छात्रों के भविष्य को संवारने के लिए उनके हाथ में किताबों की जगह शराब का गिलास थमाते हुए नजर आया है। नाबालिक बच्चों को शराब पिलाने वाले इस कृत्य ने आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी शिक्षक को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिया। 

शिक्षक ने पिलाई बच्चों को देशी शराब

कटनी जिले के बरही तहसील के अंतर्गत खिरहनी ग्राम में शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां गांव की शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक बच्चों के भविष्य को संवारने की जगह बर्बाद करने वाले कृत्य को अंजाम दे रहा है। दरअसल, शिक्षक लाल नवीन प्रताप प्राथमिक शाला के छात्रों के हाथ में भविष्य की बागडोर किताबों की जगह शराब के गिलास थमाते हुए नजर आ रहा है और जब वह मना कर रहे है तो उन्हें पीने के लिए उकसाने का प्रयास कर रहा है। इस कृत्य से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है और उन्होंने शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित

जिस शिक्षक के कंधों पर नन्हें बच्चों के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी थी,वही जब मासूमों को गुमराही के रास्ते पर ले जाने लगे,तो समाज का हिल जाना लाजमी है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी शिक्षक को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिया।